Job Updates – Latest Government & Private Job Notifications 2025

Vehicle Insurance in India वाहन बीमा क्यूँ है आवश्यक, वाहन बीमा की संपूर्ण जानकारी यहाँ देखे।

Vehicle Insurance in India

Vehicle insurance in India, motor insurance, वाहन बीमा की संपूर्ण जानकारी। इंडिया में वाहन बीमा के बारे में जानकारी, जानिए क्या है vehicle insurance वाहन बीमा कानूनी रूप से आवश्यक दस्तावेज माना जाता है ? यदि आप एक वाहन चालक है, जिसमें दुपहिया एवं चार पहिया या इससे अधिक बड़े बड़े वाहनों का चलाने में उपयोग करते हैं। तो जान ले कि वाहन चलाने से पहले इसके बारे में कौन-कौन सी जानकारी होना आवश्यक है।

Vehicle Insurance in India

Vehicle insurance/वाहन बीमा के बारे में नाम तो सुना ही होगा परंतु कई लोगों को इसकी संपूर्ण जानकारी पता नहीं होती। Vehicle insurance एक Driver ( वाहन चालक )को कभी किसी कारणवश होने वाले Accident (हादसे) एवं इससे होने वाले नुकसान पर व्यक्ति की आर्थिक एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सभी परेशानियों से बचाता है।

आजकल प्रत्येक परिवार के पास छोटा या बड़ा किसी न किसी प्रकार का वाहन अवश्य होता है। जिसमें यदि आपके पास ऐसा वाहन है जो किसी इंजन के द्वारा चलाया जाता है, तो उसका वाहन बीमा यानी vehicle insurance करवाना कानूनी रूप से अनिवार्य माना जाता है।

इस लेख के द्वारा आपको वाहन बीमा की संपूर्ण जानकारी आगे इस लेख में आपको बताएंगे। Vehicle insurance से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों को आपके साथ साझा किया जाएगा एवं इनसे जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे।

About वाहन बीमा in India

वाहन बीमा जो किसी भी वाहन Vehicle Insurance in India का उपयोग करने वाले व्यक्ति के किसी दुर्घटना में होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान से बचाता है।

यदि आप अपने स्वयं के वाहन मालिक है, तो आप तो भविष्य में आपके साथ होने वाले किसी दुर्घटना मैं आपके और आपके वाहन के होने वाले नुकसान को यदि सहायता चाहते हैं, तो आपको वाहन का बीमा करवाना अनिवार्य होगा। Vehicle Insurance in India जिसमें जिस कंपनी के द्वारा आप वाहन बीमा करवा रहे हैं, उस कंपनी के द्वारा दुर्घटना में होने वाले नुकसान की पूरे भरपाई की कीमत की जाएगी

लेकिन यदि आप चाहते हैं कि कभी ऐसी दुर्घटना जिसमें आपकी वजह से सामने वाली पार्टी का नुकसान हो जाए और यह जिम्मेदारी आप अपने ऊपर ना लेकर इंश्योरेंस कंपनी से सहायता चाहते हैं, तो आपको third party insurance करवाना भी अनिवार्य होता है।

Vehicle Insurance in India वाहन चालक के एक सुरक्षा कवच के रूप में होता है।

Vehicle insurance नहीं करवाने पर क्या होगा

यदि आप बिना वाहन बीमा के आवागमन के रूप में अपने vehicle से यात्रा कर रहे हैं और किसी कारणवश आपके द्वारा या आपके साथ होने वाली दुर्घटना की जिम्मेदारी और नुकसान की भरपाई आपके स्वयं की मानी जाएगी।

क्योंकि बिना वाहन बीमा के पकड़े जाने पर कानूनी रूप से आप को दंड एवं जेल भी जाना पड़ सकता है।

भारत में motor vehicle act (अधिनियम) 2019 के अंतर्गत India के प्रत्येक वाहन के मालिक को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना कानूनी रूप से अनिवार्य माना गया है। Vehicle Insurance in India

यदि आप बिना वाहन बीमा के सार्वजनिक सड़क या अन्य ऐसी जगह जिसमें आप बांध के द्वारा यात्रा करते हैं और यदि आपको सड़क ट्रैफिक पुलिस के द्वारा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बिना चलाते हुए पकड़ा जाता है। तो जिस व्यक्ति का वाहन है, उस वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी रूप से कार्यवाही हो सकती है।

जिसके अंदर ₹2500 से लेकर ₹3000 का जुर्माना एवं इसके अलावा 3 महीने की जेल की सजा हो सकती है। किसी अन्य स्थिति में आपको दोनों सजाएं एक साथ भी हो सकती है।

Third Party Vehicle Insurance

जब कभी आपके साथ accident में होने वाली सड़क दुर्घटना में यदि आपकी गाड़ी से सामने वाले वाहन को टक्कर या एक्सीडेंट हो जाता है, एवं किसी दूसरे व्यक्ति के वाहन एवं संपत्ति और उसका शारीरिक नुकसान आपकी वजह से होता है। तो इस संपूर्ण दुर्घटना में होने वाले नुकसान की भरपाई third party vehicle insurance के द्वारा सहायता मिलती है और यदि आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं रखते या नहीं करवाते तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की रहेगी।

अगर किसी दूसरे व्यक्ति को घटनास्थल में शारीरिक नुकसान एवं मौके पर मौत हो जाती है , तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बीमा प्लान द्वारा उसका मुआवजा दिया जाता है। परंतु यदि इस दुर्घटना में आपके स्वयं के वाहन और आपका नुकसान होता है, तो इसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस द्वारा आपकी कोई स्वयं के लिए सहायता नहीं की जाएगी। क्योंकि इसके लिए आपको स्वयं का vehicle insurance स्वयं का करवाना अनिवार्य होगा। Vehicle Insurance in India

सरल भाषा में कहा जाए तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल आपके द्वारा किए गए दूसरों के नुकसान की ही भरपाई करने में सहायता करेगी आपके स्वयं के होने वाले नुकसान में इसकी समस्त जिम्मेदारी केवल आप पर ही निर्भर।

यदि आप कोई भी वाहन बीमा पॉलिसी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए वाहन के इंजन cc क्षमता के अनुसार अलग-अलग चार्ज होता है। Vehicle Insurance in India

Leave a Comment