Job Updates – Latest Government & Private Job Notifications 2025

RITES Assistant Manager Recruitment 2025 Apply Online for 400 Posts

RITES Assistant Manager Recruitment 2025

RITES Assistant Manager Recruitment 2025 रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में असिस्टेंट मैनेजर के 400 रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है।

RITES Assistant Manager Recruitment 2025

वो ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित मंहत्वपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आवेदन कैसे करे आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना को अवश्य पढे, जिसका लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

Important Date RITES Assistant Manager Recruitment 2025

ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने और फीस का ऑनलाइन पेमेंट शुरू होने की तारीख26.11.2025
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने और फीस का ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख25.12.2025
लिखे हुए टेस्ट की तारीख11.01.2026

Application Fee RITES Assistant Manager Recruitment 2025

राइट्स असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जनरल/OBC कैंडिडेट के लिए 600 रुपये एवं EWS/ SC/ST/ PWD कैंडिडेट के लिए 300 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।

  • जो पोस्ट SC/ST/PwD कैटेगरी के लिए रिज़र्व नहीं हैं, ऐसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को भी ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान इस स्टेज पर पूरी फीस देनी होगी।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान SC/ST/PWD कैटेगरी के कैंडिडेट्स से ली गई फीस बाद में रिटन एग्जाम/इंटरव्यू (जैसा लागू हो) के आगे के सिलेक्शन प्रोसेस में हिस्सा लेने पर रिफंड कर दी जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स को रिफंड अमाउंट सिर्फ उनके सोर्स अकाउंट/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड वगैरह में क्रेडिट करके किया जाएगा, जिससे कैंडिडेट ने फीस पे की थी, और उनके कैटेगरी सर्टिफिकेट जमा करने और उसकी जांच करने के बाद, GST/बैंक चार्ज (जैसा लागू हो) काट लिए जाएंगे।
  • कैंडिडेट्स ध्यान दें कि बताए गए तरीके के अलावा किसी और तरीके से जमा की गई फीस RITES द्वारा एक्सेप्ट नहीं की जाएगी और ऐसे एप्लीकेशन को बिना फीस के माना जाएगा और उन्हें सरसरी तौर पर रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स यह पक्का करेंगे कि फीस के सक्सेसफुल पेमेंट पर इनवॉइस जेनरेट हो जाए; और अगर वे इनवॉइस डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, तो यह कैंडिडेट्स की ज़िम्मेदारी होगी कि वे तुरंत cont.rectt@rites.com पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ ईमेल लिखकर इसकी जानकारी दें।

Educational Qualification RITES Assistant Manager Recruitment 2025

राइट्स असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिसिप्लिन में फुल टाइम बैचलर डिग्री और 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

जनरल/EWS कैटेगरी के कैंडिडेट और SC/ST/OBC(NCL)/PWD कैटेगरी के कैंडिडेट जो अनरिज़र्व्ड पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास फर्स्ट क्लास डिग्री/अनरिज़र्व्ड पोस्ट के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए। रिज़र्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट (SC/ST/OBC(NCL)/ PWD जैसा भी लागू हो) के पास रिज़र्व्ड पोस्ट के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। RITES Assistant Manager Recruitment 2025

कैंडिडेट के पास AICTE से मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए, जो भारत में सेंट्रल या स्टेट लेजिस्लेचर के एक्ट से बनी यूनिवर्सिटी या पार्लियामेंट के एक्ट से बने दूसरे एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन से हो या यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन एक्ट, 1956 के सेक्शन 3 के तहत डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित की गई हो। इंस्टिट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) के सेक्शन A और B एग्जाम, जिसे भारत सरकार डिग्री के बराबर मानती है और AICTE से मान्यता प्राप्त है, भी एक्सेप्ट किए जाएंगे।

अगर सर्टिफिकेट या मार्कशीट में परसेंटेज नहीं बताया गया है, तो एप्लिकेंट को संबंधित यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन द्वारा जारी CGPA/DGPA/वगैरह से परसेंटेज निकालने के लिए कन्वर्जन फ़ॉर्मूला देना होगा। ऐसे मामलों में जहां यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन के पास कन्वर्जन फ़ॉर्मूला नहीं है, वहां इस बारे में एक अंडरटेकिंग यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन के ऑथराइज़्ड रिप्रेजेंटेटिव द्वारा साइन की हुई जमा करनी होगी, और फिर 10 पॉइंट स्केल पर कम से कम 6 को 60% माना जाएगा।

How To Apply RITES Assistant Manager Recruitment 2025

राइट्स असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिय आवेदन कैसे करे, आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस पोस्ट में बताई गई है। जिसे फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को यह पक्का कर लेना चाहिए कि वे पोस्ट की ज़रूरी शर्तों और ज़रूरतों को पूरा करते हैं।

ऊपर बताए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स को RITES वेबसाइट http://www.rites.com के करियर सेक्शन में मौजूद रजिस्ट्रेशन फॉर्मेट में ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करते समय, सिस्टम कैंडिडेट के भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म के ऊपर ‘रजिस्ट्रेशन नंबर’ जेनरेट करेगा।

    आगे लॉग इन करने के लिए इस “रजिस्ट्रेशन नंबर” को नोट कर लें और RITES Ltd. के साथ आगे की सभी बातचीत के लिए इसे कोट करें।

    एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ज़रूरत के हिसाब से सभी डिटेल्स ध्यान से और सही-सही भरें। कैंडिडेट्स को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की अवेलेबिलिटी पक्का कर लें, क्योंकि सिलेक्शन के बाद के स्टेज में (अगर बुलाया जाता है) उन्हें ओरिजिनल रूप में दिखाना होगा।

    “Fill/Modify Application Form” के तहत ज़रूरी डिटेल्स भरने के बाद, कैंडिडेट को “Upload Document” सेक्शन के तहत सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है – कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करते समय अपनी एलिजिबिलिटी के बारे में अपने दावे को साबित करने के लिए सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान कैंडिडेट्स द्वारा अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए गए हैं: RITES Assistant Manager Recruitment 2025

    • जन्मतिथि के प्रूफ के लिए हाई स्कूल सर्टिफिकेट
    • एकेडमिक और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन के सर्टिफिकेट के साथ सभी सेमेस्टर/साल की मार्कशीट (Xth, XIIth, डिप्लोमा / ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन जैसा लागू हो और जैसा एप्लीकेशन फॉर्म में क्लेम किया गया हो)।
    • यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किया गया परसेंटेज कन्वर्जन डॉक्यूमेंट (जहां भी लागू हो)
    • भारत सरकार द्वारा तय फॉर्मेट में EWS/ SC/ST/OBC-NCL/PwBD सर्टिफिकेट (जहां भी लागू हो)
    • पहचान और पते का प्रूफ (पासपोर्ट, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड वगैरह)
    • पैन कार्ड
    • एप्लीकेशन फॉर्म में क्लेम किए गए हर एक्सपीरियंस पीरियड का प्रूफ एक ही PDF में क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में (जैसा लागू हो) जमा करना होगा, जिसमें ऑफर लेटर, जॉइनिंग ऑर्डर, रिलीविंग लेटर, सर्विस सर्टिफिकेट, संबंधित पे स्लिप वगैरह शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं, जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में बताए गए सर्विस पीरियड के क्लेम को साबित करते हैं।
    • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में जमा किए गए आपके कैंडिडेचर और क्लेम के सपोर्ट में ज़रूरी कोई दूसरा डॉक्यूमेंट।
    • सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद, कैंडिडेट्स को “मेक पेमेंट” सेक्शन में ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। और एप्लीकेशन फीस का सफल पेमेंट होने के बाद, फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रखें और सिलेक्शन के समय (अगर बुलाया जाए) उसे साथ ले जाएं। पेमेंट डिटेल्स में उस कैटेगरी के आधार पर बैंक को पेमेंट की जाने वाली रकम दिखाई देती है जिसके लिए आप एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर रहे हैं। बिना सफल फीस पेमेंट वाले एप्लीकेशन अधूरे माने जाएंगे और उन्हें तुरंत रिजेक्ट कर दिया जाएगा। RITES Assistant Manager Recruitment 2025
    • आपके एप्लीकेशन में एक्सपीरियंस के बारे में किए गए क्लेम के संबंध में, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आपके पिछले एम्प्लॉयर से एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होंगी। मौजूदा नौकरी के संबंध में, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट/जॉइनिंग लेटर के साथ पिछले महीने की सैलरी स्लिप, या, फॉर्म 16 और दूसरे डॉक्यूमेंट्स जो साफ तौर पर नौकरी में आपके बने रहने को साबित करते हैं, जमा करने होंगे।
    • अगर आपके जमा किए गए प्रूफ से आपका क्लेम साबित नहीं होता है; तो डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी के समय आपका कैंडिडेचर रिजेक्ट किया जा सकता है। कृपया अपने दावों और अपनी कैंडिडेट साबित करने वाले सर्टिफिकेट की जांच कर लें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अधूरा एप्लीकेशन या कम सबूत होने पर आपकी कैंडिडेट रिजेक्ट कर दी जाएगी। एप्लीकेशन में दी गई जानकारी के अलावा किसी और जानकारी पर बाद में विचार नहीं किया जाएगा। RITES Assistant Manager Recruitment 2025

    RITES Assistant Manager Recruitment 2025 Notification

    राइट्स असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की एंटी तिथि क्या है।

    25.12.2025

    राइट्स असिस्टेंट मैनेजर भर्ती कितने पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है।

    400

        Leave a Comment