Job Updates – Latest Government & Private Job Notifications 2025

CTET 2026: Notification, Dates, Application Form, Syllabus & Apply Online

CTET 2026

CTET 2026 सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जारी किया सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) नोटिफिकेशन। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2026 के लिए ऑफिसियल वेबसाईट ctet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी CTET फरवरी 2026 में इंटरेस्टेड है। वो ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में CTET से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

CTET 2026

Important Date

सीटीईटी 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट होने की आखिरी 27.11.2025 है। और ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख: 18.12.2025 (रात 11:59PM से पहले) है। एवं फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 18.12.2025 (रात 11:59PM से पहले) है।

Date of Examination

Date of ExamPaper CodeShift Time
08.02.2026Paper-II Morning09:30 AM to 12:00 NOON
Paper-I Evening 02:30 PM to 05:00 PM

Educational Qualification CTET 2026

सीटीईटी 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी ऑफिसियल वेबसाईट पर देखे।

CTET में सभी सवाल मल्टिपल चॉइस सवाल (MCQs) होंगे, जिसमें चार ऑप्शन होंगे, जिनमें से एक जवाब सबसे सही होगा। हर एक का एक नंबर होगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
CTET के दो पेपर होंगे।
(i) पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो क्लास I से V तक का टीचर बनना चाहता है।
(ii) पेपर II उस व्यक्ति के लिए होगा जो क्लास VI से VIII तक का टीचर बनना चाहता है।

Application Fee CTET 2026

Category Only Paper- I or II Both Paper-I & II
General/OBC(NCL)Rs.1000/- Rs.1200/-
SC/ST/Diff. Abled PersonRs.500/-Rs.600/-

GST as applicable will be charged extra by the Bank
Mode of Payment: By Online-mode (Payment by Debit Card/Credit Card/Net Banking).

The candidate applying for CTET is required

  • i) इन्फॉर्मेशन बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें और उसमें दी गई सभी ज़रूरतों को ध्यान से पढ़ें।
  • ii) एग्जाम में बैठने की एलिजिबिलिटी पूरी करें।
  • iii) CTET की ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी देकर ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करें।
  • iv) अप्लाई करते समय पोस्टल PIN कोड के साथ पूरा मेलिंग एड्रेस लिखें।
  • v) एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने से पहले, फीस पेमेंट का तरीका तय करें।
  • vi) कन्फर्मेशन पेज साथ रखें।
  • vii) अगर कोई कैंडिडेट एक से ज़्यादा एप्लीकेशन ऑनलाइन जमा करता है, तो उसका कैंडिडेचर कैंसिल हो सकता है और कैंडिडेट को आगे की एग्जाम(ओं) के लिए डिबार भी किया जा सकता है। इस बारे में कोई कम्युनिकेशन नहीं भेजा जाएगा।

How To Apply CTET 2026

CTET 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे पोस्ट में बताई गई है। जिसे फॉलो करके आवेदक आवेदन कर सकते है।

  • स्टेप 1: CTET की ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें।
  • स्टेप 2: “Apply Online” लिंक पर जाएं और उसे खोलें।
  • स्टेप 3: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।
  • स्टेप 4: लेटेस्ट स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • स्टेप 5: डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से एग्जामिनेशन फीस पे करें।
  • स्टेप 6: रिकॉर्ड और फ्यूचर रेफरेंस के लिए कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करें।

CTET 2026 Official Notification

CTET ऑनलाइन फॉर्म 2026 शुरू होने की तारीख क्या है?

27 नवंबर 2025.

CTET 2026 की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ctet.nic.in.

CTET ऑनलाइन फॉर्म 2026 की लास्ट डेट क्या है?

18 दिसंबर 2025.

CTET एग्जाम 2026 की तारीख क्या है?

08 फरवरी 2026.

Leave a Comment