Job Updates – Latest Government & Private Job Notifications 2025

SSC GD Syllabus 2026: Important Topics & Official Syllabus PDF

SSC GD Syllabus 2026

SSC GD Syllabus 2026 SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2026 स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और असम राइफल्स में 25,487 खाली पोस्ट के लिए एप्लीकेशन मंगाने के लिए एक रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया था। SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। सिलबस की पीडीएफ़ का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है। दिए गए लिंक से सिलेबस की पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Syllabus 2026

Computer Based Examination

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम: कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में एक ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा जिसमें 80 सवाल होंगे, हर सवाल 2 नंबर का होगा और उसका कंपोजिशन इस तरह होगा:

PartSubjectNumber of
Questions
Maximum
Marks
Duration/Time
Allowed
Part-AGeneral
Intelligence and
Reasoning
204060 minutes
Part-BGeneral Knowledge and General Awareness2040
Part -CElementary
Mathematics
2040
Part-DEnglish/ Hindi2040

सभी सवाल ऑब्जेक्टिव मल्टीपल-चॉइस टाइप के होंगे। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा इंग्लिश, हिंदी और 13 रीजनल भाषाओं में होगी, जैसे (i) असमिया, (ii) बंगाली, (iii) गुजराती, (iv) कन्नड़, (v) कोंकणी, (vi) मलयालम, (vii) मणिपुरी, (viii) मराठी, (ix) ओडिया, (x) पंजाबी, (xi) तमिल, (xii) तेलुगु और (xiii) उर्दू।

हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सवालों का जवाब देते समय इस बात का ध्यान रखें। SSC GD Syllabus 2026

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की तारीखें कैंडिडेट्स को सिर्फ़ कमीशन की वेबसाइट के ज़रिए बताई जाएंगी।

स्कोर के री-इवैल्यूएशन/री-चेकिंग का कोई प्रोविज़न नहीं होगा। इस बारे में कोई कॉरेस्पोंडेंस नहीं किया जाएगा।

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में कैंडिडेट्स के मार्क्स को कमीशन के नोटिस डेट 02.06.2025 के ज़रिए पब्लिश किए गए प्रोसेस का इस्तेमाल करके नॉर्मलाइज़ किया जाएगा और NCC सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए बोनस मार्क्स के साथ ऐसे नॉर्मलाइज़्ड स्कोर का इस्तेमाल फ़ाइनल मेरिट और कट-ऑफ़ मार्क्स तय करने के लिए किया जाएगा।

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की टेंटेटिव आंसर कीज़ कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होने के बाद कमीशन की वेबसाइट पर डाल दी जाएंगी। कैंडिडेट्स टेंटेटिव आंसर कीज़ देख सकते हैं और अगर कोई रिक्वेस्ट है, तो दिए गए लिंक के ज़रिए तय टाइम लिमिट के अंदर हर सवाल के लिए ₹50/- (सिर्फ़ पचास रुपये) का पेमेंट करके ऑनलाइन रिप्रेजेंटेशन सबमिट कर सकते हैं। किसी और तरीके से मिले रिप्रेजेंटेशन, जैसे लेटर, एप्लीकेशन, ईमेल, वगैरह पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। टेंटेटिव आंसर की के बारे में रिप्रेजेंटेशन की जांच आंसर की को फाइनल करने से पहले की जाएगी और इस बारे में कमीशन का फैसला आखिरी होगा।

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का रिजल्ट प्रोसेस करने के लिए फाइनल आंसर की का इस्तेमाल किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने के बाद फाइनल आंसर की और मार्क्स कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में सवाल मैट्रिक लेवल के होंगे। SSC GD Syllabus 2026

कमीशन की वेबसाइट पर ‘कैंडिडेट कॉर्नर’ सेक्शन में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पर एक ‘मॉक टेस्ट’ दिया गया है।

कैंडिडेट को कैलकुलेटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं है। इसलिए, उन्हें इन्हें एग्जामिनेशन हॉल/लैब के अंदर नहीं लाना चाहिए।

एग्जाम के लिए इंडिकेटिव सिलेबस इस तरह होगा: SSC GD Syllabus 2026

General Intelligence and Reasoning

एनालिटिकल एप्टीट्यूड और पैटर्न को देखने और पहचानने की क्षमता को ज़्यादातर नॉन-वर्बल टाइप के सवालों से टेस्ट किया जाएगा। इस हिस्से में एनालॉजी, सिमिलैरिटी और डिफ़रेंस, स्पेशल विज़ुअलाइज़ेशन, स्पेशल ओरिएंटेशन, विज़ुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन, ऑब्ज़र्वेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट, अरिथमेटिकल रीजनिंग और फिगरल क्लासिफिकेशन, अरिथमेटिक नंबर सीरीज़, नॉन-वर्बल सीरीज़, कोडिंग और डिकोडिंग वगैरह पर सवाल शामिल हो सकते हैं।

General Knowledge and General Awareness

इस हिस्से में सवाल कैंडिडेट की अपने आस-पास के माहौल के बारे में आम जानकारी को टेस्ट करने के लिए होंगे। सवाल करंट इवेंट्स और रोज़मर्रा के ऑब्ज़र्वेशन और उनके साइंटिफिक पहलू के अनुभव के बारे में जानकारी को टेस्ट करने के लिए भी डिज़ाइन किए जाएंगे, जैसा कि किसी भी पढ़े-लिखे व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है। टेस्ट में भारत और उसके पड़ोसी देशों से जुड़े सवाल भी शामिल होंगे, खासकर स्पोर्ट्स, हिस्ट्री, कल्चर, जियोग्राफी, इकोनॉमिक सीन, जनरल पॉलिटी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, साइंटिफिक रिसर्च वगैरह से जुड़े। ये सवाल ऐसे होंगे कि इनके लिए किसी भी सब्जेक्ट की खास पढ़ाई की ज़रूरत नहीं होगी। SSC GD Syllabus 2026

Elementary Mathematics

इस सेक्शन में नंबर सिस्टम, होल नंबर, डेसिमल और फ्रैक्शन का कैलकुलेशन और नंबरों के बीच संबंध, फंडामेंटल अरिथमेटिकल ऑपरेशन, परसेंटेज, रेश्यो और प्रोपोर्शन, एवरेज, इंटरेस्ट, प्रॉफिट और लॉस, डिस्काउंट, मेंसुरेशन, टाइम और डिस्टेंस, रेश्यो और टाइम, टाइम और वर्क, वगैरह से जुड़े सवाल होंगे। SSC GD Syllabus 2026

English/ Hindi

कैंडिडेट्स की बेसिक इंग्लिश/हिंदी समझने की क्षमता और उनकी बेसिक समझ को टेस्ट किया जाएगा।

SSC GD Syllabus 2026 Click Here

Leave a Comment