ECGC PO Recruitment 2025
भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम ECGC PO Recruitment 2025 (ECGC) ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। वो ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। आवेदक आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना को अवश्य पढे जिसका लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है।

Important Date
ईसीजीसी पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 11 नवंबर 2025 है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 है।
Age Limit
ईसीजीसी पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 नवंबर 2025 के अनुसार की जायगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट से संबधित जानकारी ऑफिसियल अधिसूचना में देखे।
Educational Qualification ECGC PO Recruitment 2025
- (i) Master’s degree in Hindi /Hindi Translation, with English as core/Elective/Major subject at the Bachelor’s Degree level with minimum 55% for SC/ST and 60% for others from a recognized University;
- (ii) Master’s degree in English with Hindi as core/elective/major subject at the bachelor’s degree level with minimum 55%for SC/ST and 60% for others from a recognized University.
- (iii) Master’s degree in any discipline with English and Hindi as core/elective/major subjects at the bachelor’s degree levelwith minimum 55%for SC/ST and 60% for others from a recognized University.
- (iv) Master’s degree in both English and Hindi/Hindi translation with minimum 55%for SC/ST and 60% for others from a recognized University.
Application Fee
ईसीजीसी पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए सूचना शुल्क के रूप में 175/- रुपये। एवं अन्य सभी के लिए सूचना शुल्क सहित 950/- रुपये आवेदन शुल्क। आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक लेनदेन शुल्क
उम्मीदवार को वहन करना होगा।
How To Apply ECGC PO Recruitment 2025
ईसीजीसी पीओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक पढ़ना है। इसके बाद ऑफिसियल वेबसाईट पर अप्लाइ ऑनलाइन पर क्लिक करके आवेदन फोरम में मांगी गई जानकारी भरणी है। इसके बाद आवेदन फोरम में मांगे गए आवश्यक डोकोमेन्टस फ़ोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अंत में फोरम को सबमिट करके प्रिन्ट आउट निकाल लेना है। ECGC PO Recruitment 2025
Working